आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम ( बीबीएन )
28 अक्तूबर । बेरोजगारी का रोना तो हर कोई रोता है लेकिन अगर मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो रास्ते भी अपने आप बन जाते हैं और मंजिल भी मिल जाती है। वर्तमान में देश प्रदेश में हजारों पढ़े लिखे बेरोजगार युवा नौकरी न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन उपमंडल के कश्मीरपुर के युवा ने इस संकटों से पार पाते हुए बददी में एक आधुनिक रेस्टोरेंट खोल कर नया इतिहास रचा है। पुष्पेंद्र की राह में भी कई अड़चने आई लेकिन उन्होंने हर बाधा को अपनी मेहनत से पार किया । उन्होंने साईं रोड बददी रोटरी चौक में आधुनिक रैस्टारेंट खोला है। उसमें एक नहीं बल्कि देश की दो बडी फूड कंपनियों इंडियन,
मैजिक मसाला व मोमो मैजिक कैफे की फ्रेंचाईजीस भी ली है। इन दोनों कंपनियों के जो फूड प्रोडक्ट देश के अन्य राज्यों में मिलते है वहीं उसी गुणवत्ता के हिमाचल के बददी में भी उपलब्ध होंगे। इस रेस्तंरा का शुभारंभ बददी के तहसीलदार परमानंद ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता गुरमेल ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्षद नालागढ़ सौरभ धीमान उपस्थित रहे। मोमो मैजिक कैफे के संचालक पुष्पेंद्र ने बताया कि उन्होने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बैंक से लगभग,
25 लाख ऋण लेकर इस रेस्टोरेंट को शुरु किया है। इस ऋण पर राज्य सरकार 25 फीसदी अनुदान देती है। हमारा मकसद बीबीएन ट्राईसिटी के लोगों को बढ़िया व लज़ीज व्यंजन उच्च स्तर की कवालिटी के साथ उपलब्ध कराना है जिसमें उनको पहले ही दिन अच्छा रिस्पांस मिला है। इस अवसर पर प्रदेश मीडीया प्रभारी भाजयुमो सौरभ धीमान, भाजपा नेता गुरमेल , हाऊसिंग बोर्ड सोसाईटी उपाध्यक्ष सुरेंद्र , हेमंत, जसवीर,बलबीर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।