आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के चलते पैराग्लाइडिंग, ड्रोन, हॉट एयर बैलून इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध मंगलवार शाम 5 बजे से बुधवार शाम 5 बजे तक लागू रहेगा। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या संस्था पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मोदी के हेलिकाप्टर के लैंड होने से 15 मिनट पहले बंद रहेगी गगल से शाहपुर रोड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ नवंबर को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंबी मैदान में प्रस्तावित रैली की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। पीएम के दौरे के दौरान गगल से शाहपुर तक वाहनों के पहिये थम जाएंगे। इस सड़क मार्ग पर ट्रैफिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकाप्टर के लैंड होने से 15 मिनट पहले आम वाहनों के लिए बंद किया जाएगा, जबकि रैली के दौरान वाहन इस सड़क पर निरंतर दौड़ सकेंगे। इसके अलावा नौ नवंबर को सुबह के समय बड़े वाहनों के लिए सड़क को बदला जाएगा।
यहां पार्क होंगे वाहन
रैली के दौरान आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल घरोह-धर्मशाला सड़क के किनारे रहेगा। इसके अलावा चंबी मैदान के साथ लगती खड्ड और मैदान में भी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। वहीं मैदान के साथ लगते छोटे-छोटे खुले स्थानों को भी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।