आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। 15 अगस्त को देश अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है, हिमाचल प्रदेश का भी कोई कोना ऐसा नहीं है, जो उमंग से भरा हुआ न हो, इसलिए आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के चलते 13 अगस्त को नादौन में 75 फुट लंबे तिरंगे के साथ जनता के सहयोग से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
ये बात इस कार्यक्रम के सयोजक एवं नादौन के भाजपा नेता अमित राणा ने एक विशेष वार्ता के दौरान कही । भाजपा नेता ने कहा कि ये भी खुशी की बात है समाज का हर वर्ग इस तिरंगा यात्रा में शामिल होगा।
अमित राणा ने विधानसभा नादौन के सभी वासियों को इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के दौरान नादौन में निकाली जाने वाली ये तिरंगा यात्रा 13 अगस्त , शाम 5 बजे इतिहास रचते हुए 75फुट तिरंगा लेकर शहीद क्रांतिकारी इंद्रपाल चौंक की प्रतिमा की सफाई और मल्यार्पण करके शुरू की जाएगी और ये तिरंगा यात्रा पैदल मार्च करते हुए नादौन बाजार से होती हुई अम्मतर में जाकर समाप्त होगी।
राणा ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष राजकुमार, अमन गुप्ता, रत्न चंद भाटिया , के अतिरिक्त नादौन विधानसभा क्षेत्र के ओर कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। अमित राणा ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों से इस तिरंगा रैली में भाग लेकर पूरे देश मे मनाए जा रहे आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में भाग लेने का विशेष आग्रह किया है।