आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चंबा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को चंबा के चौगान में रैली करने जा रहे हैं। इस संबंध सीएम जयराम ठाकुर ने सारी तैयारियों का जायजा लेने के लिए चंबा के चौगान का स्वयं दौरा किया।
संबंधित अधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिश निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के लिए तीन हजार करोड़ की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय चरण का भी शुभारंभ करेंगे।
इसी के साथ ही वह 48 मेगावाट की चांजू-3 पनबिजली परियोजना (48 MW Chanju-3 Hydroelectric Project) और 30.5 मेगावाट की देवथल-चांजू जल विद्युत परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इन जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, बीजेपी के राज्य संगठन सचिव पवन राणा, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूरए प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह आदि मौजूद रहे।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सजग है। इसको लेकर जिला दंडाधिकारी डीसी राणा ने 13 अक्टूबर को चंबा शहर की ओर भारी मालवाहन की आवाजाही को मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत प्रतिबंधित करने के आदेश दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि एसपी की ओर से सूचित किए जाने पर चंबा शहर की ओर भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग कुरांह, चंबा-साहू संपर्क सड़क चीमणू, चंबा-जोत संपर्क मार्ग गेट, चंबा न्यू बालू पुल, चंबा-तीसा संपर्क सड़क राजपुरा से आगे चंबा शहर की ओर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे।