आवाज ए हिमाचल
ब्यूरो, शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कल्याडा में छात्रों के रोड सेफ्टी क्लब की ओर से एक रैली का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्याम लाल ने की।
इस रैली में लोगों को सड़क सुरक्षा उपायों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर बाइकर्ज, टू व्हीलर व जीप चालकों को रोककर हेल्मेट पहनाने और सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। अन्य लोगों को भी यह सब पहनने के लिए जागरूक किया गया, ताकि वे अपने मूल्यवान जीवन को बचा सकें। इस रैली ने कल्याडा स्कूल बंडी और सवाला तक और फिर कल्याडा के ऊपरी गांव तक शिवनगर की ओर कवर किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्रों के साथ-साथ रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य मुनीश राणा , अखलेश प्रवक्ता अंग्रेजी प्रियंका राणा प्रवक्ता गणित रवि कुमार, शालिन्दर पठानिया डीपीई, आदि उपस्थित रहे।