आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
16 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेलों व उत्सवों में प्रदेश के स्थानीय कलाकारों को उचित अधिमान देने तथा इसके अलावा प्रदेश भर में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले कलाकारों के उचित वर्गीकरण व उन्हें श्रेणीबद्ध करने के लिए 20 व 21 दिसम्बर, 2021 को भाषा एवं संस्कृति विभाग के सभागार बिलासपुर में चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त पंकज राय ने दी। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर एक निर्णायक मण्डल का गठन किया गया है जो स्थानीय कलाकारों की चयन प्रक्रिया कर उन्हें श्रेणीबद्ध करेगी।
चयनित कलाकारों की सूची भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशालय को प्रेषित की जाएगी। जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने कहा कि पूर्व में 19 व 20 दिसम्बर को निर्धारित चयन प्रक्रिया अब 20 दिसम्बर, 2021 को श्री नैना देवी जी व घुमारवीं उपमण्डल के कलाकारों तथा 21 दिसंबर 2021 को सदर व झण्डूता उपमण्डल के कलाकारों के लिए प्रातः 10 बजे विभाग के सभागार में एकल गायन, एकाकी, लोक नृत्य, लोक वादन, लोकनाट्य, शास्त्रीय संगीत व नृत्य की चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कलाकारों को वाद्य वादन यंत्र स्वयं लाने होगें।