कलस्टर टीम ने किया राजकीय महाविद्यालय शाहपुर की SAR का सत्यापन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। महाविद्यालय की ‘एस. ए. आर.’ (सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट) का सत्यापन करने के लिए बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से गठित की गई ‘कलस्टर टीम’ ने शाहपुर महाविद्यालय का दौरा किया। इस टीम का नेतृत्व पण्डित सन्त राम राजकीय महाविद्यालय, बैजनाथ के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार ने किया। 5 सदस्यीय इस टीम का महाविद्यालय की ओर से स्वागत-अभिवादन करने के बाद, महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने 7 मुख्य बिन्दुओं पर तैयार किए गए रिकॉर्ड को प्रस्तुत किया।

 

महाविद्यालय की आन्तरिक श्रेणी (इंटरनल रैंकिंग) का सत्यापन करने पहुँची इस कलस्टर टीम में डॉ. प्रदीप कुमार को अध्यक्ष , राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के प्राचार्य डॉ. उपेन्द्र शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त पण्डित सन्त राम राजकीय महाविद्यालय, बैजनाथ के डॉ. राजेश चौधरी तथा डॉ. अमित कौरा और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर से डॉ. अजय ठाकुर को समिति सदस्य बनाया गया है।

दोपहर बाद टीम ने महाविद्यालय का भ्रमण किया और परिसर में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों और सुविधाओं की स्थिति एवं उनके रख-रखाव का निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह ने बताया कि टीम ने महाविद्यालय की समग्र एस. ए. आर. का सत्यापन करने के बाद शाम तक महाविद्यालय सम्बन्धित “आन्तरिक आंकलन रिपोर्ट” तैयार कर ली थी, जिसे अब निदेशालय उच्च शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश को सौंपा जाएगा।

महाविद्यालय प्राचार्य विश्वजीत सिंह ने बताया कि इस निरीक्षण और सत्यापन में सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट (SAR) के 7 प्रमुख मानकों के आधार पर महाविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और भौतिक व्यवस्थाओं का समग्र मूल्यांकन किया गया।

इन मानकों में शामिल हैं:

1. शैक्षणिक कार्यक्रम और पाठ्यक्रम

2. शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन

3. शोध, नवाचार और विस्तार गतिविधियाँ

4. भौतिक संसाधन और आधारभूत संरचना

5. छात्र सहयोग और प्रगति

6. प्रशासनिक और संगठनात्मक प्रभावशीलता

7. संस्थान का योगदान और नैतिक दायित्व

आंतरिक गुणवत्ता आंकलन प्रकोष्ठ(IQAC) के संयोजक डॉ सुरेन्त्र अत्रि के देखरेख में यह कार्य सम्पन्न किया गया।

IQAC द्वारा तैयार इस सेल्फ असेसमेंट रिपोर्ट का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता में सुधार करना है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *