आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा के गांव धंगड़ में आज कलश यात्रा निकाल कर भागवत कथा का शुभारंभ किया गया जिससे क्षेत्र का माहौल पूर्ण रूप से भक्ति मय हो गया । ये कलश यात्रा रैल से कस्बा बड़ा के भागवत पंडाल तक निकाली गई जिसमें कथा वाचक पंडित अंकुश शर्मा एवम भागवत भगवान को रथ के द्वारा भागवत पंडाल में लाया गया एवम भागवत भगवान को बैदिक मंत्रो उच्चारण के द्वारा व्यास पीठ पर विराजमान किया गया।
कथा कमेटी के सदस्य रघुनंदन कौंडल ने बताया कि ये भागवत सप्ताह 21 मई तक आयोजित किया गया हैं जिसमे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अंकुश शर्मा अपनी मधुरवाणी से भगवान श्री कृष्ण की महिमाओं की अमृत बर्षा करेंगे । रात को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा एवम 21 मई को भागवत सप्ताह की पूर्ण आहुति पड़ेगी एवम विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा एवम 21 मई को ही रात्रि विशाल जागरण होगा। रघुनंदन ने बताया कि ये सब कार्यक्रम समस्त गांव वासियों, युवक मंडल धंगड़ एवम क्षेत्रवासियों के जन सहयोग से किया जा रहा हैं ।