आवाज़ ए हिमाचल
चम्बा, 4 जुलाई। जिला परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों की कलम छोड़ो हड़ताल 7वें दिन भी जारी रही। इस मौके पर अपनी मांग को लेकर संघर्ष कर रहे इन कर्मियों को न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ (NPSEA) का भी समर्थन मिला।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ के ब्लॉक सिहुंता के अध्यक्ष इंदर सिंह भसडा ने बताया कि जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की जो विभाग में विलय की मांग है वो पिछले काफी वर्षों से चली आ रही है, परंतु अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसी मांग को लेकर पिछले सात दिनों से प्रदेश भर के 4700 जिला परिषद कर्मचारी कलम छोड़ो हड़ताल पर हैं। सरकार को इनकी मांग को शीघ्र मान लेना चाहिए। ये कर्मचारी व अधिकारी पंचायती राज विभाग की रीढ़ की हडी है उनके द्वारा ही पंचायत के विकास कार्य व सरकारी योजनाएं जनता तक पहुँचाई जाती हैं।
इन कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन करते हुए अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि हमारा संघ इनके अधिकारों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है व हम माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते है कि इनकी ज्याज एक मात्र मांग विभाग में विलय को शीघ्र अति शीघ्र मान लेना चाहिए।
जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी महासंघ विकास खंड भटियात (जिला चम्बा) के अध्यक्ष सजंय धीमान महासचिव पवन डढवाल, संजीव कुमार, गगन कपूर, रण सिंह ने सँयुक्त बयान जारी करते हुये कहा कि हम NPSEA संघ के सभी राज्य जिला व ब्लॉक का उनको समर्थन देने पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमारी मांग को ज्याज ठहराते हुए हमारा समर्थन किया। ये हमारे अधिकारों की लड़ाई है, जिसमें पूरे हिमाचल में हमें बहुत सारे संघों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जब तक हमारी ज्याज मांग विभाग में विलय की पूर्ण नहीं पूरी होती है तब तक पूरे हिमाचल के जिला परिषद कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठे रहेंगे। हमारा मकसद जनता या सरकार के काम प्रभावित करना नहीं है। अगर हमारी मांग आज सरकार मान ले तो हम कल से डयूटी पर अपनी उपस्थिति दे देंगे।