आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ की नूरपुर इकाई के अध्यक्ष अजय संतोषी ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी सुषमा धीमान के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी है कि यदि 29 सितंबर तक जिला परिषद अधिकारियों व कर्मचारियो का पंचायती राज विभाग या ग्रामीण विकास विभाग में विलय नही किया गया तो 30 सितंबर से सभी जिला परिषद कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। महासंघ की नूरपुर इकाई के अध्यक्ष अजय संतोषी ने बताया कि महासंघ पिछले काफी समय से जिला परिषद कर्मचारियो व अधिकारियों का विलय पंचायती राज विभाग व ग्रामीण विकास विभाग में करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे इस वर्ग में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि 22 सितंबर 2022 को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की गई थी लेकिन एक साल बीत जाने के बाद इस अधिसूचना को लागू नहीं किया गया है जिसके विरोध स्वरूप आज जिला परिषद अधिकारियों व कर्मचारियो ने काले बिल्ले लगाकर रोष व्यक्त किया।