कर्मचारियों से दुर्व्यवहार पर होगी कार्रवाई: सीएम सुक्खू

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो टूक कहा है कि हिमाचल में जो भी व्यक्ति या राजनेता सरकारी कर्मचारी या अधिकारियों से दुव्र्यवहार करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। फिर चाहे वह जोगिंद्रनगर में हाल ही में हुआ मामला ही क्यों ना हो? विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद जोगिंदर नगर से भाजपा विधायक प्रकाश राणा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यह मामला उठाया था। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि जोगिंद्रनगर में एक कांग्रेस नेता कुछ लोगों को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के दफ्तर में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर अधिकारी को धमकाया। कांग्रेस सरकार बनने के बाद ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जोगिंद्रनगर में हुई इस घटना की सूचना उन्हें जैसे ही मिली कि अधिकारी के कमरे में घुसकर पानी का गिलास फेंका गया है, तो एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।  ऐसघटनाओं में चाहे कोई विधायक शामिल हो या कोई राजनेता, सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।

इससे पहले मंडी में ही एक भाजपा विधायक पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। वहां भी विधायक कानूनगो को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाकर एसडीएम के पास लाए थे और एसडीएम से भी बहस की थी। सीएम ने कहा कि यह सबक सबके लिए है कि हम अपने आचरण को नियंत्रित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *