कर्मचारियों की मांगों का वकील बनकर करूंगा विधानसभा में पैरवी:राकेश पठानिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

30 जुलाई।नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन ने आज वनमंत्री राकेश पठानिया से विश्राम गृह नूरपुर में भेंट की और अपना एक मांगपत्र सौंपा।एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मन्हास ने बताया कि प्रदेश सरकार से नई पेंशन स्कीम के कर्मचारियों को केंद्र के लाभ प्रदान करने हेतू वे लगातार प्रयास कर रहे है।उन्होंने कहा कि CCS रूल 1972 के तहत सेवा में रहते कर्मचारी के दिव्यांग या दिवंगत होने की अवस्था में उनके आश्रितों को पेंशन सुबिधा दी जाती है और यह लाभ केंद्र 2009 से प्रदान कर रहा है।उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में NPS कर्मचारियों को यह सुबिधा दी जा रही है,जिसमें राजस्थान और उत्तरप्रदेश प्रमुख है।

राजेन्द्र मन्हास ने कहा कि इस संबंध में वनमंत्री से लगभग दो सौ कर्मचारियों ने आज भेंट की है और वनमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे उनके अधिकारों की पैरवी करेंगे। वहीं वनमंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि इन कर्मचारियों की मांग पूरी तरह जायज है और वो एक वकील की तरह इनकी मांग को विधानसभा में उठाएंगे।उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति बिगाड़ कर रख दी है,लेकिन फिर भी वे इनकी जायज मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार कर्मचारी हितैषी है और वे हमेशा कमर्चारियों के कल्याण के लिए पूरी तरह कर्तव्यनिष्ठ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *