आवाज़ ए हिमाचल
बंगलूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान सोमवार को तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हेलिकाप्टर कारखाने को देश को समर्पित किया। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलिकाप्टर फैक्टरी है। पीएम मोदी ने इस दौरान तुमकुरु में ही लाइट यूटिलिटी हेलिकाप्टर का भी अनावरण किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम बसवराज बोम्मई मौजूद रहे। इस मौके पर विपक्षी दलों पर बड़ा हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यही एचएएल है, जिसे बहाना बनाकर हमारी सरकार पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाए गए।
राफेल जेट को लेकर लोगों को भडक़ाया गया और संसद का समय बर्बाद किया गया। उन्होंने कहा कि झूठ कितना भी बड़ा क्यों न हो, अंतत: उसकी हार ही होती है। आज एचएएल की यह हेलिकाप्टर फैक्टरी, एचएएल की बढ़ती ताकत बहुत से पुराने झूठों और झूठे आरोप लगाने वालों का पर्दाफाश कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक इनोवेशन की भूमि है। प्रदेश में ड्रोन से लेकर तेजस विमान बनाए जा रहे हैं। कर्नाटक निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले समय में भारत भूमि विश्व के लिए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग का केंद्र होगी। इसकी शुरूआत हो चुकी है। यह समारोह इसका एक बड़ा प्रमाण है। यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म निर्भरता की यात्रा में एक मील का पत्थर है। उन्होंने इस दौरान कहा कि कर्नाटक का मतलब विकास, शांति और समृद्धि और भारत का भविष्य है।