02 मार्च। कर्नाटक के टैक्सी और ऑटोरिक्शा ड्राइवरों ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि के साथ किराया बढ़ाने का अनुरोध किया। बीबीएमपी स्पेशल कमीशर जे. मंजूनाथ ने बताया कि इस मामले को देखने के लिए 3 सप्ताह के बाद आधिकारिक समिति को बुलाया गया है। वे चर्चा के बाद तय करेंगे कि इस संदर्भ में किया निर्णय लेना उचित होगा।गौरतलब है कि पिछले दिनों कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन के चलते नुकसान झेलने वाले ऑटो और कैब ड्राइवर को 5 हजार रुपये का मुआवजे देने का एलान किया था।। इसके लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन सिस्टम सेट भी किया था, जिसके जरिए ऑटो-कैब ड्राइवर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तय की गई थी। कर्नाटक सरकार की सेवा सिंधु वेबसाइट में आज से मुआवजे के लिए आवेदन मांगे गए थे।