करोना काल-2 शार्ट फ़िल्म 18 दिसंबर को होगी रिलीज

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

   विनोद चड्ढा,बिलासपुर

   15 दिसंबर। कोरोना काल -एक शार्ट फ़िल्म की सफलता के बाद अब कोरोना काल -दो दर्शकों के लिए तैयार है।इस फ़िल्म के जरिए लोगों को न केवल कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया है,बल्कि लॉकडाउन के चलते लोगों खासकर स्कूली बच्चों को आ रही दिक्कतों को भी दर्शाया गया है।शार्ट फ़िल्म की निदेशक मंडी निवासी प्रोमिला देवी ने बताया कि उन्होंने जब देखा कि कोरोना महामारी से लोगों को बहुत सी दिक्कतें आ रही है

तो उन्होंने इस पर एक शार्ट फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया तथा कोरोना काल-एक का निर्माण कर डाला।इस फ़िल्म के माध्यम से लोगों को आ रही दिक्कतों के बारे में बताया गया है। उन्होंने बताया कि अब कोरोना काल -2 शार्ट फ़िल्म का निर्माण किया गया है।यह फ़िल्म लोगों को काफी पसंद आएगी।उन्होंने कहा कि पहलीं फ़िल्म  कोरोना के शुरुआती दौर की थी। उन्होंने बताया कि दूसरी फिल्म 18 दिसम्बर को यूट्यूब चैनल पर लांच किया जाएगा।प्रोमिला देवी ने बताया कि करोना काल -2  मूवी का उद्देश्य है कि करोना की वजह से सभी लोग परेशान हो गए हैं और बच्चे बहुत ज्यादा परेशान है,क्योंकि बच्चों के स्कूल नहीं लग रहे हैं,बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।इसीलिए यह करोना काल- 2 फ़िल्म बनाई गई हैं तांकि बच्चे अपना  टैलेंट इसमें बता सके। और हमारा हिमाचल पीछे ना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *