आवाज़ ए हिमाचल
अमन ठाकुर-तरसेम जरियाल,करेरी
28 दिसंबर।शाहपुर की करेरी लेक में फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।शाम करीब साढ़े तीन बजे तमाम पर्यटकों को करेरी गांव में पहुंचा दिया था।पुलिस सभी पर्यटकों को लेकर धर्मशाला के लिए रवाना हो गई है।एसपी दिनेश कुमार व पुलिस थाना प्रभारी मैक्लोडगंज अजीत मौके पर मौजूद रहे।यहां बता दे कि रविवार को मौसम साफ होने के चलते भारी संख्या में पर्यटक करेरी लेक गए थे।
करेरी लेक पहुंचने के लिए करेरी गांव से करीब 16 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है।शाम ढ़लते ही मौसम ने करवट ली तथा रात करीब 9 बजे भारी बर्फबारी शुरू हो गई।सुबह करेरी लेक के आस-पास साढ़े तीन से चार फीट बर्फबारी गिर चुकी थी।बर्फबारी करेरी गांव में भी हुई थी,जिस कारण स्थानीय लोगों ने पर्यटकों के फंसने बारे जानकारी आवाज़ ए हिमाचल को दी।
आवाज़ ए हिमाचल के माध्यम से यह जानकारी डीसी व एसपी कांगड़ा तक पहुंची,जिसके तुरन्त बाद एएसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम करेरी के लिए रवाना हो गई,जबकि स्थानीय युवाओं की एक टीम अपने स्तर पर करेरी लेक के लिए रवाना हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करेरी लेक गए गाइड व दुकानदारों ने पर्यटकों को लेकर करेरी गांव का रुख कर दिया था।पुलिस की रेस्क्यू टीम भी करेरी लेक के लिए रवाना हो गई थी।
पहली रेस्क्यू टीम के लीडर करेरी निवासी रवि ने बताया कि वे करीब डेढ़ बजे झील से करीब तीन किलोमीटर पीछे पहुंचे तो वहां उन्हें पांच से 6 पर्यटक मिले।इससे पहले रास्ते में उन्हें पर्यटकों की अलग-अलग टुकड़ियां मिली थी,जो गाइड व दुकानदारों के साथ वापस आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि वे अपने साथ विस्कीट व खाना भी ले गए थे।शाम करीब साढ़े तीन बजे तमाम पर्यटकों को करेरी गांव पहुंचा दिया गया है।करेरी लेक में हरियाणा, दिल्ली,चंडीगढ़, यूपी व प्रदेश के पर्यटक फंसे थे।एएसपी दिनेश शर्मा ने बताया उन्हें सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि करेरी लेक में भारी संख्या में पर्यटक बर्फ में फंस गए है।खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम के साथ वे खुद मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से 70 पर्यटकों को सुरक्षित करेरी गांव पहुंचा दिया है।