आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। कराटे एसोसिएशन नवांशहर की ओर से 18 अगस्त को ट्रेनिंग सेमिनार और बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया था। इस दौरान कराटे एसोसिएन के संस्थापक सेंसेई राम भी मुख्य तौर पर उपस्थित थे। इस आयोजन में संजीव ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेंसेई रिंकू कुमार जो हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के शाहपुर से संबंध रखते हैं, ने कोच की भूमिका निभाई।
इस सेमिनार में लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया। जिन्हें मध्य से लेकर उच्च वर्ग की ट्रेनिंग कराई गई। इन बच्चों ने बेल्ट ग्रेडिंग में भी हिस्सा लिया। इसमें 6 सीनियर खिलाड़ियों ने भी भाग लिया, जो ब्लैक बेल्ट की उपाधि से नियुक्त हो चुके हैं। इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और अंत में सभी बच्चों का मार्गदर्शन भी किया गया।