आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश के स्कूलों में अनुबंध पर सेवाएं दे रहे कम्प्यूटर शिक्षक अब नायलेट के बजाय इलेक्ट्रानिक्स कोरपोरेशन के तहत सेवाएं देंगे, लेकिन इनका वेतन कैसे दिया जाएगा इनके लिए पॉलिसी कब बनेगी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में लगे सभी आईटी शिक्षकों का डाटा मांगा गया हैं। कम्प्यूटर शिक्षक संघ का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री इस बारे में स्थिती क्लीयर करे। 1191 पदों का मामला कोर्ट में हैं और पांच साल से आईटी के पदों पर भर्तियां भी नहीं हुई है। इसके साथ ही आउटसोर्स आधार पर भी शिक्षक 20 से 22 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं लेकिन अभी तक इनके लिए कोई पॉलिसी नहीं बनी है।