आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
08 जून।खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इतिहास रच कर वापस आ रही हिमाचल की टीम का बिलासपुर पहुंचने पर कब्बडी एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा ज़ोरदार स्वागत किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए कब्बडी एसोसिएशन बिलासपुर के कोषाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि इतिहास में पहली बार कबड्डी खेल में हिमाचल पुरुष की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है । रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि हिमाचल की इस टीम में 7 खिलाड़ी साईं होस्टल बिलासपुर के खेले है और इस टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले कप्तान शिवांश ठाकुर भी साईं होस्टल बिलासपुर के ही खिलाड़ी है ।कबड्डी एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष दौलात राम ठाकुर , सचिव विजय पाल चंदेल , कोषाध्यक्ष रविन्द्र ठाकुर , हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कृष्ण लाल ठाकुर , कुबेर सिंह , संजीव कुमार , पंकज ठाकुर , सतीश बंदला , संजय कटवाल इत्यादि ने सयुंक्त रूप से प्रैस को जारी ब्यान में कहा कि इस टीम का गुरूवार सुबह दस बजे बिलासपुर पहुँचने पर गुरुद्वारा चौक बिलासपुर में भव्य स्वागत किया जायेगा ।उन्होंने बताया कि साईं हॉस्टल बिलासपुर में दावीं घाटी के जुखाला क्षेत्र के पंकज शर्मा बतौर कोच तैनात हुए है और अभी उन्हें तैनात हुए 6 माह का समय भी नही हुआ है।पंकज शर्मा पहले दिन से ही कड़ी साईं होस्टल बिलासपुर में कड़ी मेहनत कर रहे है और उनकी मेहनत रंग लाइ जिसकी बदोलत हिमाचल पुरुष टीम ने इतिहास रच कर स्वर्ण पदक जीता।उन्होंने बताया कि पहली बार पुरुष वर्ग की कबड्डी टीम फ़ाइनल तक पहुंची और प्रतिद्वंदी हरियाणा की टीम को उसी की धरती पर पटकनी दी ।