आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत पूरे भारत के विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में विभिन्न प्रकार के विज्ञान आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि छात्र-छात्राओं की विज्ञान के प्रति विशेष रुचि उत्पन्न हो। इन कार्यक्रमों के आयोजन से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के छात्र-छात्राएं विभिन्न आविष्कारों के प्रति आकर्षित होकर विज्ञान विषय में विशेष रुचि से कार्य करते हैं और नए-नए आविष्कारों को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं।
इसी क्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में भी राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया; जिसमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के तीन प्रोफेसर ने भाग लिया। जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि यह शिविर 10वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था, ताकि छात्राओं को विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों को बारीकी से सीखने का शुभ अवसर प्राप्त हो सके तथा भविष्य में इस दिशा में कार्य करने की इच्छुक छात्राएं उत्तम मार्गदर्शन को प्राप्त कर सकें।
इस अभियान में एनआईटी संस्थान हमीरपुर के गणित विभाग के प्रो. पवन शर्मा, भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. अरविंद कुमार तथा रसायन विभाग के प्रो. कल्याण सुंदर घोष विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन तीनों ने ही छात्राओं को रसायन भौतिकी तथा गणित की बारीकियों से अवगत करवाया। इस दौरान इन्होंने विविध वैज्ञानिक क्रियाकलापों, प्रयोगों तथा गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को विज्ञान विषय के प्रति जागरूक व प्रेरित किया। इस दौरान प्राध्यापकों की सहायता हेतु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के छात्र मीनाक्षी, प्रज्ञा, आस्था, महेंद्र, अमरदीप और रविंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सब ने विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया।
इस पूरे कार्यक्रम के उपरांत जब छात्राओं से बातचीत की गई तब उन सभी ने एक स्वर से सभी प्राध्यापकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उनके लिए विशेष सहायक सिद्ध होंगे; क्योंकि इन कार्यक्रमों के माध्यम से उनको श्रेष्ठ मार्गदर्शन मिलेगा और छोटी आयु से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आगे बढ़ेगी। बता दें कि कन्या विद्यालय नादौन में ज्यादातर छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से पढ़ती हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रायः मार्गदर्शन का अभाव रहता है। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर से आए हुए सभी प्रोफेसर ने उन्हें हर विषय को प्रायोगिक रूप में समझाया तथा एनआईटी में प्रवेश पाने हेतु विशेष तैयारी हेतु भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस उपलक्ष्य पर कन्या विद्यालय नादौन के उप-प्रधानाचार्य व गणित प्रवक्ता परमजीत सिंह, रसायन प्रवक्ता अजय कुमार नंदा, भौतिक प्रवक्ता सीमा रानी सहित संजीव कुमार, अनुवाला, शिवानी शर्मा, नरेश मलोटिया, नरेंद्र सिंह ठाकुर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।