आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। सम्पूर्ण विश्व में अत्यन्त प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाने के लिए हर वर्ष 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। गणित हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा है और इस दिन को मनाना इसे और भी खास बनाता है। राष्ट्रीय गणित दिवस भारत के प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में उपप्रधानाचार्य व गणित प्रवक्ता परमजीत सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया।
जानकारी देते हुए संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस के सुअवसर पर कन्या विद्यालय नादौन में शिवानी शर्मा व अनु बाला की अगुवाई में मैथमेटिक्स ओलंपियाड, क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग आदि विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं ने गणित से संबंधित विविध गतिविधियों को संपन्न किया। गणित क्विज प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की श्रेया चहल व सुहानी भूषण ने प्रथम पुरस्कार तथा प्रियांशी व अंकिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मैथमेटिक्स ओलंपियाड में छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा की सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर गणित प्रवक्ता परमजीत सिंह ने छात्राओं को गणित के महत्व और उपयोगिता का वर्णन करते हुए भारत के सुप्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन से संबंधित विविध घटनाओं का वर्णन भी विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर रसायन प्रवक्ता अजय कुमार नंदा, संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया, विज्ञान अध्यापक संजीव कुमार आदि ने राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह को मनाने हेतु पूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर राजेश कुमार, राकेश कुमार, राजेश चौधरी, नरेंद्र सिंह ठाकुर, विनोद अवस्थी, सुरेश कुमार, अजय कुमार इत्यादि गणमान्य अध्यापक भी उपस्थित रहे।