कन्या विद्यालय नादौन की छात्राएं शिमला में समूह गान व लोकनृत्य में करेंगी हमीरपुर का प्रतिनिधित्व

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू गोस्वामी, नादौन। हाल ही में हमीरपुर के राउपा सासन में संपन्न हुई दो दिवसीय अंडर-14 जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रावमापा (कन्या) नादौन की होनहार छात्राओं ने एक बार पुनः प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया।

जानकारी देते हुए संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि विद्यालय की लगभग 25 छात्राओं ने इस दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसकी अगुवाई संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर सहित अनीता कुमारी और सुनीता कुमारी ने की। इस प्रतियोगिता में संपन्न हुई पांच प्रतियोगिताओं में से चार प्रतियोगिताओं भाषण, समूह-गान, एकल-गान और लोक नृत्य में विद्यालय की छात्राओं में भाग लिया; जिसमें से छात्राओं ने समूह-गान और लोकनृत्य प्रतियोगिता में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त एकल-गान में भी विद्यालय की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राएं रामपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

विजयी होकर लौटी हुई छात्राओं माहिका मेहरा, शनाया, सोनाक्षी कुमारी, कनिका, जीविका शर्मा, वंशिका कुमारी, नमिता, राशि शर्मा, प्रीति कौंडल, नव्या जामरा, शगुन, ईनाक्षी, रिद्धिमा चौधरी, प्रियंका, अभव्या, सोनाक्षी देवी, खुशी, रिया कुमारी, प्रियंका डोगरा, अक्षिता, अदिति शर्मा, रिद्धिका ठाकुर, अंशिका कौंडल, सिमरन और आरुषि का उप-प्रधानाचार्य परमजीत सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। छात्राओं ने भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्राप्त हुई ट्रॉफी उप-प्रधानाचार्य के सुपुर्द की। इस उपलक्ष्य पर छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा की छात्राओं की लगातार की गई कठोर मेहनत का ही नतीजा है कि हमारी छात्राएं संपूर्ण जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने लगातार मेहनत करके छात्राओं को संवारने वाले अध्यापकों नरेंद्र सिंह ठाकुर, रजनी वाला, वनिता और नरेश मलोटिया सहित सभी अध्यापकों की भी भूरि भूरि प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने छात्रों को राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।

 

संगीत अध्यापक नरेन्द्र सिंह ठाकुर का कठोर परिश्रम लाया रंग, इस वर्ष लगभग 12 भिन्न भिन्न टीमें राज्य में करेंगी जिला का प्रतिनिधित्व

विदित रहे कि कन्या विद्यालय नादौन की इस वर्ष की यह 15वीं टीम है, जो कि प्रदेश में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करेगी। इन सभी जीतों में कर्मठ और अत्यन्त परिश्रमी संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो कि किसी भी विद्यालय के लिए अतुलनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *