आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। मानव शरीर को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ, सुदृढ़, संयमित, आकर्षक और चमत्कृत बनाने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत में योग करने की सुदीर्घकालीन प्राचीन परंपरा है। कहा भी है- योगः कर्मसु कौशलम् अर्थात योग सभी कर्मों में कुशल बना देता है। आज भारत की पहल पर ही संपूर्ण विश्व में विश्व योग दिवस बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में खंड नादौन के राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में भी योग दिवस 41 स्टाफ सदस्यों सहित लगभग 600 छात्राओं ने भी पूर्ण उत्साह के साथ मनाया। योग-प्रशिक्षिका टीजीटी हिन्दी रजनी बाला, योग-सहायक-प्रशिक्षक टीजीटी संस्कृत नरेश मलोटिया ने छात्राओं को योगासनों को करवाते हुए उनसे होने वाले लाभों से अवगत करवाया। सभी छात्राओं और अध्यापकों ने भी योगासनों को पूरी निष्ठा और धैर्य के साथ संपन्न किया। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्या मंजू रानी ने भी छात्राओं को घर में प्रतिदिन योग करके शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस उपलक्ष्य पर संगीत अध्यापक नरेन्द्र सिंह ठाकुर, एनएसएस प्रभारी जगदंबा, उप-प्रभारी अजय कुमार, स्काउट एंड गाइड प्रभारी अनीता कुमारी, इको क्लब प्रभारी रमन कुमार सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।