आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन संजय चौहान ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के समय भाजपा विधायक ने अपने कार्यकाल में जिन चहेते ठेकेदारों को सड़कें बनाने को दीं थीं वे केवल दो वर्षों में ही फिर से मिट्टी में तब्दील हो गईं, इसका एक मात्र कारण यह है कि उन्हें पूर्णतया मापदंडों पर तैयार नहीं किया गया न तो सही अनुपात और दाब के साथ रोडी बिछाई गई है ना ही सही समय पर तारकोल डाली गई है, जिसके कारण आज सुलह में लगभग सभी सड़कें मिट्टी बन गयी हैं।
संजय चौहान ने कहा कि रझूं झरेट कन्यादेवी वाली सड़क जो नगरोटा होते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज को जाती है का तारकोल बिछाने का काम शीघ्र ही शुरू करवा दिया जाएगा व लोक निर्माण विभाग को निर्देश भी दे दिए गए हैं, ताकि आपातकालीन समय पर एम्बुलेंस के लिए कोई भी असुविधा न हो सके व मरीज़ को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया जा सके।