आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कनोल स्कूल की तरफ से आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। इस मौके पर स्कूल के प्रधान अनिल कुमार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार (प्रवक्ता राजनीति शास्त्र) के साथ विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।
राजकुमार ने बताया कि इस विशेष शिविर में कुल 25 प्रतिभागियों (13 लड़कों व 12 लड़कियों) ने भाग लिया। कैंप में गोद लिए गांव कनोल में विभिन्न जागरूकता रैलियों, स्वच्छता अभियानों व अन्य गतिविधियों में का आयोजन किया गया। समापन के दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाए गए और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।