भाजपा सत्ता के नशे में मदहोश, जिसे देश में मची चीख पुकार सुनाई ही नहीं दे रही- कांग्रेस

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

20 जनवरी। देश में कृषि क़ानूनों को रद करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच हिमाचल भाजपा कार्यसमिति द्वारा इन कानूनों के समर्थन में पास किए प्रस्ताव को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि वास्तब में भाजपा सत्ता के नशे में इस कदर मदहोश है कि इसे न्याय के लिए पूरे देश में मची चीख पुकार सुनाई ही नहीं दे रही ।

केंद्र और प्रदेश सरकारों की हालत सावन के उस अंधे जैसी है जिसको पतझड़ में भी हरा ही नज़र आता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने पेट्रोल, डीज़ल, गैस तथा अन्य सामानों की बढ़ती कीमतों के बीच भाजपा के मिशन रिपीट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री थोड़ा इंतज़ार करें, जनता पंजाब की तर्ज़ पर भाजपा का हिमाचल में भी सूपड़ा साफ करने के लिए तैयार बैठी है जो भाजपा और मुख्यमंत्री के इस सपने को चकनाचूर कर देगी ।

उन्होंने कहा कि चुनावी बेला पर अमित शाह पश्चिम बंगाल में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की बात कर रहे हैं । ऐसे में भाजपा जबाब दे कि हिमाचल में तीन वर्ष से सत्ता में होते हुए इन सिफारिशों को हिमाचल में लागू क्यों नहीं किया गया। प्रेम कौशल ने भाजपा को झूठों, मौका परस्तों और जुमलेबाज़ों  की पार्टी करार देते हुए कहा कि अब इसके नेताओं के चेहरे से नक़ाब उतर चुका है तथा भाजपा की विश्वसनियता समाप्त हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *