आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। विश्व चिकित्सा (उपचार) दिवस एवम राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में आयुष विभाग के तत्वाधान में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कनोल डॉ. शाईनी पठानिया के मार्गदर्शन में बुजुर्गों और महिलाओं के लिए एक दिवसीय विशेष मधुमेह जांच शिविर में अश्वगंधा के पौधों का भी वितरण किया गया।
इस विशेष जांच शिविर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ आस पास के ग्रामीणों के लिए एच बी, शुगर, ऑक्सीजन सेचुरेशन आदि जांच संबंधी निःशुल्क टैस्ट लिए गए तथा दवाएं वितरित की गईं।
शिविर के दौरान योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा शाखा रैत (आयुष) द्वारा रोगानुसार विभिन्न योग आसनों, प्राणायामों की जानकारी दी गई, जिसमें एपीओ अनिल कुमार तथा पायल ने शिविर के सफल संचालन में अपना सहयोग दिया तथा यह भी बताया जो लोग इस अवसर से वंचित रह गए उनके लिए भी ऐसे ही विशेष शिविर का पुनः शीघ्र ही आयोजन किया जाएगा।