आवाज़ ए हिमाचल
राजगढ़, 23 अप्रैल। राजगढ़ उपमंडल के शिक्षण संस्थानों में कनिष्ठ कार्यलय सहायक आई टी के पदों के लिए आयोजित होने वाली परिक्षा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उप मण्डल राजगढ़ में 24 अप्रैल को लगभग 1860 अभ्यार्थी परिक्षा देंगे।
कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी पद की परीक्षा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए राजगढ़ में 9 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें शिव शक्ति बी एड कालेज राजगढ़, राजकीय महा विद्यालय राजगढ़, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़, शंकर विद्या निकेतन राजगढ़, दस्सन पब्लिक स्कुल राजगढ़, गुरूकुल पीच वैली स्कुल राजगढ़, डीएवी स्कुल राजगढ़ शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए चयन आयोग के यहां तैनात सहायक समन्वयक राजेश भारद्वाज ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्हें परीक्षा सुचारू रूप से करवाने के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है और सभी परीक्षा केंद्रों में सिटिंग प्लान बनाये जा रहै है। उन्होंने बताया कि एसडीएम यादविन्द्र पाल परीक्षा समन्वयक होंगे और उनके साथ साथ परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए तहसीलदार कपिल तोमर के नेतृत्व में निरीक्षण दस्ता गठित किया गया है।