आवाज़ ए हिमाचल
टोरंटो (एजेंसियां)। कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों को भारत के गुजरात, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करने वाले इलाकों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है। ‘लैंडमाइंस की मौजूदगी’ और ‘अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति’ के चलते कनाडा ने अपने लोगों को यह सलाह दी है।
एडवाइजरी के अनुसार, गुजरात, पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के दस किमी के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति और लैंडमाइंस की मौजूदगी के चलते किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें। सरकार ने यह ट्रैवल एडवाइजरी अपनी वेबसाइट पर जारी की है, जिसे आखिरी बार 27 सितंबर को अपडेट किया गया था। इसमें नागरिकों से ‘आतंकवादी हमलों के खतरे’ के चलते पूरे भारत में बेहद सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है। इसमें लोगों से ‘आतंकवाद और विद्रोह के खतरे’ की वजह से असम और मणिपुर की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की गई है।
दरअसल 23 सितंबर को ही भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी करके कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों और छात्रों को सलाह दी थी कि वे हेट क्राइम और भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए सावधान रहें। माना जा रहा है कि कनाडा को यह एडवाइजरी नागवार गुजरी है और उसके जवाब में ही उसने यह आदेश जारी किया है।