आवाज़ ए हिमाचल
योल। योल के डा. कनव वत्स एप्पल वाटरलू कनाडा में सवा करोड़ के वार्षिक पैकेज पर बतौर मशीन लर्निंग इंजीनियर के रूप में काम रहे हैं। कनव की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है। कनव ने नर्सरी से लेकर 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई आधुनिक पब्लिक स्कूल सिद्धबाड़ी से की। कनव के पिता राजेश वत्स दुकानदार व माता मीनू वत्स गृहिणी हैं। कनव ने दसवीं कक्षा के बाद राजस्थान में आईआईटी की कोचिंग ली। वर्ष 2013 से 2018 के बीच आईआईटी रुडक़ी से एप्लाइड मैथेमैटिक्स में इंटेगरेटिड एमएस प्रथम डिविजन में स्नातक की उपाधि ली। भारत सरकार द्वारा उसे कई स्कॉलरशिप से पुरस्कृत किया गया।
कनव ने वर्ष 2018 से 2022 तक यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पीएचडी की। जहां कनव ने 15 सहकर्मी समीक्षा शोध पत्रों को उच्च सम्मेलनों और पत्रिकाओं में प्रकाशित किया। वर्तमान में कनव मशीन लर्निंग इंजीनियर के रूप में एप्पल वाटर लू कनाडा में काम कर रहे हैं, जहां पर वह प्रोडक्ट मैन्युफेक्चरिंग में कटिंग एज आर्टिफिशियल टेक्नीक अप्लाई कर रहा है।