आवाज़ ए हिमाचल
19 नवंबर। दिवाली की रात शिमला के डाउनडेल इलाके से तेंदुए द्वारा बच्चे को उठाकर ले जाने के बाद से जारी 14 दिन की तमाम कोशिशों के बाद वन विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यह घटना उस समय की है जब जंगल में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हुआ। फील्ड कर्मचारियों की विभाग को दी गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की एक टीम ने ट्रांक्युलाइजर गन की सहायता से पिंजरे में कैद तेंदुए को बेहोश किया। इसके बाद पकड़े गए तेंदुए को आगामी कारवाई के लिए टूटीकंडी रेसक्यू सेंटर पहुंचाया गया। हालांकि अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कि इसी तेंदुए ने कनलोग और डाउनडेल से बच्चों को उठाया था।