कचरे को भी सोना बना देते हैं धोनी; आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का दावा, जादूगर हैं माही

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी एक जादूगर हैं, जो किसी और के कचरे को सोने में बदल देते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में उनका इतना योगदान है कि बतौर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ उसके भविष्य की बातें लगभग नामुमकिन हैं। धोनी की कप्तानी में सीएसके दसवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम की गेंदबाजी कमजोर थी, लेकिन धोनी ने उसी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लिया। हेडन का हालांकि मानना है कि वह अगले आईपीएल में नहीं खेलेंगे। हेडन ने कहा, एमएस एक जादूगर हैं। वह किसी और का कचरा लेकर उसे सोने में बदल देते हैं। वह काफी कुशल और सकारात्मक कप्तान हैं। उन्होंने कहा, तमिलनाडु क्रिकेट संघ और उसकी टीम के बीच तालमेल कितना मजबूत है और टीम को मजबूत बनाने की प्रक्रिया की कड़ी भी हैं। हर लक्ष्य को पाने के लिए एक प्रक्रिया होती है और उन्होंने पहले भारतीय टीम के साथ और अब सीएसके के साथ यह करके दिखाया। वह अगले साल खेलेंगे या नहीं, यह अब कहना मुश्किल है। मुझे लगता है कि वह नहीं खेलेंगे, लेकिन वह एमएस धोनी हैं, जो चाहेंगे वही  करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *