आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
10 फरवरी।परवाणू के सेक्टर तीन पुरला ओल्ड नेशनल हाईवे पर स्थित रेन शेल्टर के हालात दयनीय स्थिति में है।हालात यह है कि यह रेन शेल्टर टूटे फूटे केवल दो पिलरों पर बिना छत के खड़ा है। इस रेन शेल्टर में सोलन शिमला की तरफ जाने वाले यात्री बारिश व तेज धूप आदि से राहत पाने और बस का इंतजार करने के लिए इस वर्षाशालिका का उपयोग करते हैं,लेकिन अब इसकी ऐसी हालत हो गई है कि,इसकी दीवारें और छत तक टूट कर नीचे गिर गई है,जिसके चलते लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बस का इंतजार करने वाली महिलाओं,बुढो और बच्चों को तपती धूप वे बारिश की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। पिछले कई वर्षों से इस मुद्दे को मिडिया उठाता आया है,लेकिन प्रशासन इस ओर अपनी आंखें मुदं कर बैठा है जबकि ये वर्षा शालिका ओल्ड नेशनल हाईवे पर स्थित है।
उधर, स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति के प्रदेश सलाहकार व जिला प्रभारी बंसी बाबा ने बताया कि यह वर्षा शालिका कई वर्षों से यहां स्थित है, जिसमें बैठ कर लोग धूप बारिश से बचने के साथ साथ बस का इंतजार करते हैं व कंपनियों में नौकरी करने वाले सैंकड़ों कामगार इस स्थान का प्रयोग बस स्टॉपेज के लिए करते हैं।इस वर्षाशालिका कि छत टूट कर गिर गई है,जबकि सभी प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों का यहां से आना जाना लगा रहता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस वर्षा शालिका का पुनः जीर्णोद्धार किया जाए ताकि लोगों को हर मौसम में राहत मिले व यात्री धूप बारिश से खुद को बचा सके और जितनी भी सरकारी व प्राइवेट बसें यहाँ से गुज़रती हैं, उन्हें भी इस स्थान पर रुकने के आदेश दिए जाएं।
क्या कहता है विभाग
उधर,मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के युवा एसडीओ शिव कुमार ने कहा की जल्द ही इस वर्षा शालिका के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया की जायेगी। शिव कुमार ने कहा हमारा प्रयास है की सेक्टर 3 स्थित वर्षा शालिका को युद्धस्तर पर बनवाया जा सके ताकि लोगों को आगे कोई परेशानी ना उठानी पड़े।