कंप्यूटर एवेयरनेस में सेंट्रल यूनिट प्रथम, दक्षिणी रेंज द्वितीय

Spread the love

डरोह में 52वीं एचपी पुलिस मीट सफलतापूर्वक आयोजित

आवाज़ ए हिमाचल  

राकेश डोगरा, पालमपुर। पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) डरोह में 52वीं एचपी पुलिस ड्यूटी मीट 2023 सफलतापूर्वक आयोजित की गई। 21 नवंबर से शुरू हुई तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। मीट में उत्तरी रेंज, सेंट्रल रेंज, दक्षिणी रेंज और सेंट्रल यूनिट की कुल नौ टीमों ने भाग लिया।

कंप्यूटर एवेयरनेस में सेंट्रल यूनिट के हवलदार अरविंद कुमार, कांस्टेबल रणजीत, अमन कुमार, गौरव ठाकुर, अनीश कुमार और विजय कुमार की टीम फर्स्ट रही। वहीं, दक्षिणी रेंज के हवलदार सुनील दत्त, कांस्टेबल राम शर्मा की टीम द्वितीय रही। फोटोग्राफी में उत्तरी रेंज के हवलदार, लोकेश और कांस्टेबल नवीन कुमार फर्स्ट रहे। वहीं, सेंट्रल यूनिट के हवलदार पंकज शर्मा और अमित कुमार द्वितीय रहे।

वीडियोग्राफी में सेंट्रल यूनिट के हवलदवार पंकज शर्मा और अमित कुमार प्रथम, जबकि उत्तरी रेंज के हवलदार लोकेश द्वितीय रहे। कमांडो कंपटीशन में सेंट्रल यूनिट प्रथम रही। इसके अलावा कम्युनिकेश कंपटीशन, मोटर ट्रांसपोर्ट मेंटेनेंस, साइंटिफिक एड एंड इन्वेस्टिगेशन, डॉग स्कवायड आदि प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *