आवाज़ ए हिमाचल
सोलन/बीबीएन। सोलन जिले के तहत 2 अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने चिट्टे की खेप बरामद की। दोनों मामलों पुलिस ने 6 लोगोंं को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में शिमला पुलिस की टीम ने सोलन के कंडाघाट में एक गाड़ी से हैरोइन बरामद की है। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स शिमला की टीम ने कंडाघाट के नजदीक डेढ़घराट में एक सूचना के आधार पर एक गाड़ी को जांच के लिए रोका। गाड़ी में 4 व्यक्ति सुनील, निशांत, टिंकू तथा सुनील कुमार निवासी कैथल व हरियाणा सवार थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर 50.29 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कंडाघाट थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में बद्दी में एसआईयू की टीम ने 2 लोगों से 7.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेषण इकाई द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सुराजमाजरा के नजदीक आरोपी जोबन पुत्र जगतार सिंह निवासी जिला अमृतसर पंजाब व अमित कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी जिला मंडी के कब्जे से 7.63 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।