आवाज़ ए हिमाचल
22 सितम्बर । कंडाघाट नेशनल हाई-वे पांच चंडीगढ़-शिमला पर क्यारीबंगला के पास भूस्खलन से हाई-वे फिर बंद हो गया है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहाड़ी से मलबा गिरने से ट्रैफिक बंद हो गया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।
वहीं मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच चुका है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन और बादल फटने के मामले सामने आ रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे लोग नदी नालों से दूर रहे ।