कंडवाल यूनिट के 11 टोल बैरियर की बोली-कम टेंडर 10 को, 10.76 करोड़ है रिजर्व प्राइस

Spread the love

इनमें 2 हाइटेक बैरियर भी शामिल

आवाज़ ए हिमाचल

विक्रम सिंह, धर्मशाला। कंडवाल यूनिट के 11 टोल बैरियर की बोली कम टेंडर 10 मार्च को रखी गई है। उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि वर्ष 2023-24 के लिए नीलामी प्रक्रिया हिमाचल सरकार की नई टोल पॉलिसी के अनुरूप होगी। बोलीकर्ता 10 मार्च को नूरपुर के जाच्छ स्थित उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कार्यालय में प्रातः 11 बजे पधार कर बोली कम टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। कंडवाल यूनिट के 11 टोल बैरियर का सिंगल यूनिट के तौर पर टोल रिजर्व प्राइस 10 करोड़ 76 लाख 90 हजार रखा गया है।

बोली कम टेंडर के लिए ये हैं नियम व शर्तें

उपायुक्त ने बताया कि टोल बैरियर की बोली कम टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कुछ नियम-शर्तें तय की गई हैं। बोलीकर्ता को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रिजर्व प्राइस की एक प्रतिशत धनराशि बिड सुरक्षा के तौर पर जमा करानी होगी। बोली प्रक्रिया में भाग लेने को बोलीकर्ता साल 2023-24 की ‘सॉल्वेंसी की घोषणा’ कर सकते हैं जिसमें यह स्पष्ट हो कि उनकी कुल संपत्ति कम से कम रिजर्व प्राइस के दसवें हिस्से के बराबर है। बोलीकर्ता यदि कोई कंपनी अथवा फर्म हो तो वे अपनी अद्यतन ऑडिटिड बैलेंस शीट भी सौंप सकते हैं, जो यह दर्शाती हो कि उनकी कुल संपत्ति कम से कम रिजर्व प्राइस के दसवें हिस्से के बराबर है। इसके अलावा बोलीकर्ता रिजर्व प्राइस के दसवें हिस्से के बराबर बैंक गारंटी, एफडीआर या एनएससी या कैश डिपोजिट प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बोली की नियम-शर्तों के मुताबिक बोलीकर्ता को अन्य दस्तावेजों के साथ सॉल्वेंसी प्रमाणपत्र और शपथपत्र भी सौंपना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *