आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
11 जनवरी।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में शिक्षा ग्रहण कर रही पलक गौतम का एनएसएस शिविर में गणतंत्रता दिवस की होने वाली परेड में चयनित होने पर ग्राम पंचायत औहर के लोगों में खुशी की लहर है।
इसी खुशी को सांझा करते हुए ग्राम पंचायत औहर की प्रधान प्रेम लता ठाकुर की अध्यक्षता में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें पलक गौतम को सम्मानित किया गया तथा उसके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए प्रधान प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि बच्चों को हर एक्टिविटी में भाग लेना चाहिए तथा अभिभावकों को भी चाहिए।
वह उनका मनोबल बढ़ाने में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई पंचायत का बच्चा किसी भी क्षेत्र में अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन करता है उसे पंचायत द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर उपप्रधान रणजीत सिंह, वार्ड सदस्य सरोज कुमारी, ममता देवी, रामप्यारी, संध्या देवी, बबली देवी, करमचंद आदि मौजूद रहे।