आवाज़ ए हिमाचल
25 अगस्त । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में बुधबार को हुए कैंपस साक्षात्कार में गुड़गांव हरियाणा की एआरजीएल कंपनी ने 49 प्रशिक्षित युवकों को अप्रेंटिस के लिए चयनित किया। कैंपस साक्षात्कार में लगभग 65 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयनित युवा 01 सितंबर 2021 को गुड़गाव स्थित रेवाड़ी प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती नीलम रानी ने बताया कि 10वीं एवज में चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी एक साल के लिए टेंपरेरी आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में उन्हें 9500 रुपए मासिक सैलरी, 1000 रुपए अटेंडेंस अवार्ड और बोनस तथा आईटीआई पास चयनित युवाओं को 10500 रुपए मासिक सैलरी, 1000 रुपए अटेंडेंस अवार्ड और बोनस देगी।
कंपनी में वर्क परफॉर्मेंस के आधार पर कंपनी 2 साल के लिए अभ्यर्थी को आगे के लिए चयन कर लेगी। अच्छा वर्क परफॉर्मेंस के आधार पर ही उसे रेगुलर किया जाएगा। उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी संस्थान में इस तरह के कैंपस साक्षात्कार आयोजित कर प्रदेश के बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। एआरजीएल कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लेने आए कंपनी के एचआर यामीर खान एवं प्लेसमेंट ऑफिसर अर्जुन ने बताया कि यह कंपनी सभी चयनित युवाओं को रियायती दर पर खाना और रहना उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाएं उन्हें उपलबध रहेंगी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी 1995 में अस्तित्व में आई और 1996 से ही इसने मारुति सुजुकी जैसी बड़ी कंपनी के लिए रिंग गियर्स का निर्माण शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा कि आज एआरजीएल कंपनी अद्यौगिकी के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी कंपनी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य डाॅ0 तरुण कुमार ने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी और यह कहा कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित युवा कंपनी में ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र, पैन कार्ड और बैंक डिटेल लेकर जाएं। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम की तरफ से अनुदेशक अनुज कुमार, सचिन सन्तोषी, जगदीश रत्न, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा व फतेह सिंह भी उपस्थित रहे। संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के साथ साथ कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन किया गया।