बारिश पहुंचा रही मेन्टेनेंस वर्क में बाधा, हिमुड़ा ने तैयार किया प्लान ए और बी
आवाज़ ए हिमाचल
सुमित शर्मा, परवाणू। इन दिनों औद्योगिक नगरी परवाणू में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन परवाणू में पेयजल सप्लाई बाधित रही। पिछले तीन दिनों से हिमुडा लोगों को पेयजल सप्लाई शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर मेंटेनेंस का कार्य कर रहा है, लेकिन बार-बार हो रही मूसलाधार बारिश मरम्मत के कार्य में बाधा पहुँचा रही है। कामली डैम की अप्रोच रोड बह जाने के चलते मशीनरी भी वहां तक नहीं पहुँच पा रही है, जिसके चलते सारा काम मैन्युअली करना पड़ रहा है।
गौरतलब है की औद्योगिक नगरी परवाणू में बीते दिनों भारी बारिश से कौशल्या डैम को खासा नुक्सान पहुंचा था। उसके बाद से ही विभाग बिछाई गई सभी पाइप लाइनों को दुरुस्त करने में लगा हुआ है, ताकि नगर वासियों को पानी की आपूर्ति बहाल की जा सके। हिमुडा के अधिकारी और कर्मचारी हर रोज़ सुबह 5 बजे से मौके पर पानी की सप्लाई दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं, परन्तु बीच-बीच में हो रही भारी बारिश से कार्य करने में दिक्कतें आ रही है। रोड़ के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने से हाइड्रा की भी सहायता नहीं मिल पा रही है। ऐसे में सारा काम मैन्युअली करना पड़ रहा है।
हिमुडा का पहला प्रयास मेन्टेनेंस कार्य पूरा करके वीरवार सुबह तक पेयजल सप्लाई बहाल करना है। यदि किसी कारणवश ऐसा नहीं होता है तो प्लान बी के तहत हिमुडा के सेक्टर पांच स्थित वाटर स्टोरेज टैंक को वाटर टैंकर्स के जरिए भरा जा रहा है। पेयजल की बहाली न होने की सूरत में इस स्टोरेज टैंक से पेयजल सप्लाई की जाएगी।
हिमुडा के अधिशासी अभियंता ने लोगों से माँगा सहयोग
इस बारे हिमुडा के अधिशासी अभियंता गिरीश शर्मा ने कहा कि वह और उनकी पूरी टीम डैम की पाइप लाइनों को जोड़ने में युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। बार-बार बारिश होने के कारण काम प्रभावित हो रहा है। स्थिति नियंत्रण में रही तो बुधवार शाम तक लोगों को पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। यदि ऐसा संभव न हुआ तो सेक्टर पांच के वाटर स्टोरेज टैंक से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। हिमुडा के अधिशासी अभियंता गिरीश शर्मा ने लोगों से निवेदन किया है कि वे विभाग का इस प्राकृतिक आपदा पर सहयोग करें।