आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। “आवाज ए शाहपुर, आवाज ए हिमाचल” मीडिया” समूह 28 फ़रवरी की शाम होने जा रहे अपने वार्षिक समारोह के पावन अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं देने वाले लोगों को “शाहपुर रत्न” व “शाहपुर गौरव” सम्मान से सम्मानित करेगा। इस दौरान
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। इस अवसर पर इस बार शाहपुर की रैत निवासी एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा को “शाहपुर गौरव बेटी है अनमोल सम्मान 2023” से सम्मानित किया जाएगा।
इससे पहले यह सम्मान शाहपुर निवासी एचएएस अधिकारी स्वाति डोगरा को दिया गया था। 11 मार्च 1992 को रैत निवासी भुवनेश कुमार शर्मा व सुंदरी शर्मा के घर जन्मी ओशिन शर्मा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के नग्गर कुल्लू में असिस्टेंट कमिश्नर कम बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं।ओशिन शर्मा वर्ष 2019 से हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें पहली बार वर्ष 2019 में खंड विकास अधिकारी के रूप में चुना गया था।
ओशिन शर्मा ने विकास खंड कार्यालय नगरोटा सूरियां में फरवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक कार्य किया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया तथा पर्यावरण, पंचवटी योजना, स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने संग पंचायत से संबंधित तमाम सरकारी व कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू किया। ओशिन शर्मा परियोजना निदेशक सह जिला मिशन प्रबंधक, कांगड़ा के रूप में कार्य करने वाली पहली अधिकारी है।ओशिन शर्मा का चयन मार्च 2021 में हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस परीक्षा) में हुआ। इस परीक्षा में उनका 10वां रैंक आया। ओशिन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं तथा बड़ी बात यह है कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं व स्टूडेंट्स का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन करती हैं। ओशिन कई समाजसेवी संस्थाओं से जुड़कर पर्यावरण, महिलाओं के अधिकारों व उत्थान, झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों की शिक्षा पर भी कार्य कर रही हैं। वे लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट की राज्य ब्रांड एंबेसडर भी हैं। “आवाज़ ए शाहपुर, आवाज़ ए हिमाचल” ओशिन शर्मा को “शाहपुर गौरव बेटी है अनमोल”सम्मान 2023 से सम्मानित करते हुए खुद को गौरवांवित महसूस करता है।