आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। ओल्ड पेंशन बहाल न होने से नाराज बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने एक बार फिर प्रदर्शन का फैसला किया है। बिजली बोर्ड कर्मचारी बुधवार से अपने इस प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे। प्रदेश भर के कर्मचारी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। प्रदर्शन के संबंध में बोर्ड कर्मचारियों ने प्रबंध निदेशक को एक पत्र भी सौंपा है। बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने जून महीने में भी एनपीएस का शेयर कटने की संभावना जताई है। प्रदेश भर के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन अप्रैल माह से लागू हो चुकी है और कर्मचारियों का एनपीएस शेयर नहीं काटा जा रहा है। ओल्ड पेंशन और जीपीएफ के खाते खुलवाने को लेकर कर्मचारियों से शपथपत्र भी लिए जा रहे हैं। जबकि बिजली बोर्ड में अभी तक ओल्ड पेंशन लागू नहीं हो पाई है। अप्रैल और मई माह में कर्मचारियों का एनपीएस शेयर काटा जा चुका है।
ऐसे में अब 21 जून से पहले बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन लागू न हुई तो इस महीने का एनपीएस शेयर भी कट सकता है। ऐसे में बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने अब ओपीएस बहाल न होने तक प्रदर्शन को जारी रखने का फैसला किया है। कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब तक दो बार बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल करने की बात कह चुके हैं, लेकिन अलग-अलग कारणों की वजह से अभी तक बिजली बोर्ड में ओपीएस बहाल नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि बिजली बोर्ड में ओल्ड पेंशन बहाल करने के लिए सर्विस कमेटी की बैठक आयोजित होना आवश्यक है। बोर्ड प्रबंधन की तरफ से वित्त और ऊर्जा विभाग को ओल्ड पेंशन पर सर्विस कमेटी बुलाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक सर्विस कमेटी की बैठक आयोजित नहीं हो पाई और अब बिजली बोर्ड कर्मचारियों का धैर्य भी जवाब दे रहा है। बुधवार को होने वाले प्रदर्शन के बाद बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन आगामी रणनीति भी तय करेगी।