आवाज के हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
07 मई। उपमंडल नादौन के कुछ क्षेत्रों में वीरवार को हुई भारी ओलावृष्टि से सब्जी उत्पादकों को नुकसान होने का मामला सामने आया है। नादौन की पंचायत बर्डियाड के गांव सासन के निवासी बलजीत सिंह संधू ने बताया कि उन्होंने लगभग 15 कनाल से भी अधिक भूमि में सब्जियां लगाई थी। जिनमे घीया, डानी, करेला, अरवी, शिमला मिर्च, खीरा, सुकैस, आदि मुख्य थी । लेकिन वीरवार को ओलावृष्टि होने से उनके सारे सब्जी के पौधे नष्ट हो गए जिसके चलते उन्हें भारी मात्रा में नुकसान हुआ है ।
संधू ने कहा कि एक तो उन्होंने सब्जी के हाई ब्रीड के बीज खरीद कर सब्जी की पौधे तैयार किए थे परन्तु ओले पड़ने से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया । जिसके चलते उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। संधू ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा है कि वह इस ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेकर अतिशीघ्र सब्जी उत्पादकों को आर्थिक मुआवजा प्रदान करें । वहीं पुतड़ियाल, बाबे दी कुटिया, लाहड़, बड़ा, आदि क्षेत्रों में भी ओलावृष्टि होने से सब्जी उत्पादको को नुकसान होने की जानकारी मिली है।क्षेत्र के सब्जी उत्पादकों ने प्रदेश सरकार से आर्थिक मुआवजे की मांग की है ।