आवाज़ ए हिमाचल
16 अगस्त । देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को गति प्रदान करते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला ई स्कूटर ओला एस 1 और एस1 प्रो को लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29, 999 रुपये होगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी ने यह घोषणा की है। कंपनी के अनुसार जो लोग बुक कर चुके हैं वे 8 सितंबर से इसको खरीद सकते हैं और अक्टूबर से डिलिवरी शुरू की जाएगी। बुकिंग चार्जेस मात्र 499 रूपये हैं ।
कंपनी के अनुसार एस1 फुल चार्ज होने पर 121 किलोमीटर चलेगा और इसकी अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह 3.6 सेंकेड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। इसमें दो मोड होंगे नार्मल और स्पोर्ट। इसी तरह से एस1 प्रो फुल चार्ज में 181 किलोमीटर चलेगा। इसकी अधिकतम स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे की होगा। यह मात्र 3 सेंकेड में 40 किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है।