आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। कांगड़ा घाटी में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदली है, जिसके चलते कुछ दिनों से धौलाधार पहाड़ियों पर जहां बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश भी हो रही है। बुधवार की बात करें तो मैक्लोडगंज क्षेत्र में खूब ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि होते देखकर पर्यटक होटलों से बाहर आ गए। सड़क पर पड़े ओलों को एकत्रित करके पर्यटक व युवा उनसे खेलते नजर आए।
ओलों से खेलने के लिए पर्यटकों ने बारिश की भी परवाह नहीं की। बुधवार को ही चैत्र नवरात्र भी आरंभ हुए, ऐसे में शक्तिपीठों में दर्शनों को पहुंचे बाहरी राज्यों के लोगों ने देवी दर्शनों के बाद मैक्लोडगंज की ओर रुख किया। मैक्लोडगंज में वैसे तो मौसम सुहावना बना रहता है, लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से कांगड़ा घाटी में ठंड बढ़ी है और मैक्लोडगंज में हुई ओलावृष्टि का पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया।