आवाज़ ए हिमाचल
.विनोद चड्ढा,बिलासपुर
11 नवंबर।बिलासपुर शहर के साथ लगती नवगठित ग्राम पंचायत ओयल के नव गठन पर ओयल गांव के ग्रामीणों की ओर से आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवगठित ग्राम पंचायत ओयल को मुख्यमंत्री आदर्श योजना के तहत आर्दश पंचायत में चयनित हुई है ।
मुख्यमंत्री आदर्श योजना के तहत ओयल पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत योजना में शामिल किया गया है जिसके लिए सरकार ने बीस लाख रूपये की राशि मंजूर की है। जिस में से दस लाख रूपये की राशि जारी हो चुकी है। इस राशि को नई ग्राम पंचायत के चुनने के बाद खर्च किया जाएगा। जिससे इस ग्राम पंचायत में विकास कार्यो को बढावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर सदर चुनाव क्षेत्र से छ ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे,लेकिन इस चुनाव क्षेत्र में सात ग्राम पंचायतों का गठन हुआ है।उन्होंने कहा कि नई व छोटी ग्राम पंचायतों के गठन से जहां विकास कार्यो को गति मिलेगी ,वहीं सरकार की विकासात्मक योजनाएं आसानी से लोगों तक पहुंचेगी। उन्होंने इस अवसर पर बूथ पालक व पूर्व बीडीसी सदस्य दिनेश कुमार व राम लाल राणा द्वारा रखी मांगों को तुरंत पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष स्वतत्र सांख्यान, सदर मंडल अध्यक्ष हंस राज ठाकुर, ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के प्रधान प्यारे लाल चौधरी, समाज सेवी व पार्षद नरेंद्र पंडित, प्रदेश युवा मोर्चा सह प्रवक्ता राकेश ठाकुर व बूथ पालक व पूर्व बीडीसी सदस्य दिनेश कुमार ने संबोधित किया।