आवाज़ ए हिमाचल
03 जनवरी। विश्व स्तर पर खतरा बन चुका कोरोना वायरस के नए वैरिएंट बढ़ने के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय की सुनवाई सोमवार से अगले दो सप्ताह तक वर्चुअल माध्यम से की जाएगी। शीर्ष अदालत द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार, तीन जनवरी से अगले दो सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से सुनवाई होगी। सर्कुलर के अनुसार,
कोरोना वायरस के मद्देनजर 7 अक्तूबर 2021 को जारी दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है। आज से 2 सप्ताह तक सिर्फ वर्चुअल माध्यम से ही सुनवाई की व्यवस्था की गई है। यहां बताते चलें कि कोरोना के संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए अक्तूबर में फिजिकल और वर्चुअल दोनों माध्यमों से सुनवाई की व्यवस्था की गई थी।