आवाज ए हिमाचल
बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गैरभाजपाई राज्यों पर बड़ा हमला किया है। नड्डा ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से हाल ही में आई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए पंजाब, बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों पर ओबीसी वर्ग के लिए तय आरक्षण में सेंधमारी करने का आरोप लगाया है। ओबीसी वर्ग को उनके जायज अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। नड्डा ने बिलासपुर के सर्किटहाऊस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आंकड़ों के साथ उपरोक्त राज्यों की सरकारों पर षड्यंत्र रचने का आरोप जड़ा। उन्होंने कहा कि ओबीसी को जानबूझकर उनके आरक्षण से वंचित किया जा रहा है।
बंगाल सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि ओबीसी के कोटे को मुस्लिम तुष्टिकरण की भेंट चढ़ाया जा रहा है। बंगाल में 91.5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मुस्लिम ओबीसी के लोगों को दिया गया है। बंगाल में ओबीसी के कुल 179 जातियों के नाम दर्ज किए गए हैं, जिसमें 118 मुस्लिम समुदाय की जातियों को शामिल किया गया है। इस तरह बंगाल राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ व रोहिंग्या को जातिगत लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।