17 मई। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अपने चरम पर है। इस महामारी की चपेट में आने के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। हालात इतने गंभीर बन गए हैं कि अब श्मशान घाटों व कब्रिस्तानों में शवों के अंतिम संस्कार तक के लिए जगह भी कम पड़ने लगी है, जिसके कारण आम जन तो आम जन परन्तु पुलिस-प्रशासन को भी कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यही स्थिति ओडिशा में भी बनी हुई है। वहां एक वृद्ध व्यक्ति की कोरोना से मौत होने पर जब पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उसके दाह संस्कार के लिए ओडिशा के एक गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी।
यह घटना मयूरभंज जिले के सोनारीपोसी गांव की है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस गांव में कोरोना बीमारी के कारण मरने वाले बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों को यह बात रास नहीं आई। उनका कहना था कि गांव में कोरोना का एक भी केस नहीं है। उन्हें डर था कि कहीं अंतिम संस्कार के कारण गांव में भी कोविड न फैल जाए। ऐसे में उन्होंने शव के अंतिम संस्कार को रोकने की कोशिश की परन्तु पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की पिटाई कर दी।