आवाज ए हिमाचल
नादौन, 16 सितंबर। रावमापा कन्या नादौन में ओजोन दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण और ओजोन परत के महत्व पर जागरूक किया गया।
जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय के रसायन प्रवक्ता अजय कुमार नंदा ने छात्राओं को संबोधित किया।
नंदा ने अपने संबोधन में ओजोन परत के महत्व को विस्तार से समझाया और बताया कि यह परत पृथ्वी को सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि अगर ओजोन परत को नुकसान पहुंचता है, तो इसका प्रभाव मानव जीवन, वनस्पतियों और समस्त जीव-जंतुओं पर गंभीर रूप से पड़ता है।
उन्होंने यह भी बताया कि ओजोन परत के संरक्षण के लिए हमें दैनिक जीवन में ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे हानिकारक गैसों का उत्सर्जन कम हो, जैसे कि हरे-भरे पौधों का संरक्षण, सीएफ़सी गैसों का कम उपयोग, और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों का अधिकतम उपयोग। अजय कुमार नंदा ने छात्राओं से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाने और ओजोन परत की सुरक्षा के लिए प्रयासरत रहें। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी इस दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है और अपने छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव ला सकती है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू रानी, अन्य शिक्षकगण और छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने शपथ ली कि वे ओजोन परत की सुरक्षा के लिए सदैव जागरूक रहेंगी और पर्यावरण के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय परिवार ने अजय कुमार नंदा का आभार व्यक्त किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके योगदान की सराहना की।